रिंदा गिरोह से जुड़े तीन शूटर ठाणे से गिरफ्तार- पंजाब से हुए थे फरार

Three shooters belonging to Rinda gang arrested from Thane – absconded from Punjab
रिंदा गिरोह से जुड़े तीन शूटर ठाणे से गिरफ्तार- पंजाब से हुए थे फरार
एटीएस रिंदा गिरोह से जुड़े तीन शूटर ठाणे से गिरफ्तार- पंजाब से हुए थे फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हत्या कर पंजाब से फरार तीन शार्प शूटरों को ठाणे जिले के कल्याण इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और सोनू खत्री गैंग से जुड़े हुए हैं। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मिलकर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवम महालो, गुरूमुख सिंह उर्फ गोरा और अमनदीप कुमार गुरमेलचंद उर्फ रैंचो है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है। तीनों आरोपी मूल रुप से पंजाब के शहीद भगतसिंह जिले के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी कल्याण के अंबीवली इलाके में स्थित यादव नगर में रह रहे हैं। पंजाब पुलिस ने एटीएस अधिकारियों को कहा कि आरोपियों के पास विदेशी पिस्तौल हो सकती है इसलिए कार्रवाई में सिर्फ स्थानीय पुलिस नहीं एटीएस की भी मदद चाहिए। 

जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने भी आरोपियों के वहां होने की पुष्टि की। इसके बाद संयुक्त कार्रवाई के दौरान आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी मख्खन सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार थे। मामले में मनदीप सिंह नाम के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में पंजाब पुलिस को पता चला कि तीनों फरार शॉर्प शूटर पंजाब में हैं। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस की टीमों समेत करीब 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब में हत्या, हत्या की कोशिश, हमले, अवैध रुप से हथियार और विस्फोटक रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज है। ट्रांजिट रिमांड के लिए तीनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। 

 

Created On :   9 Jan 2023 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story