- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Three smugglers of pangolins arrested from Pune
दैनिक भास्कर हिंदी: पुणे से पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई शनिवार को खराड़ी परिसर में की गई। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर जितेंद्र शिवराम मोहिते (32), योगेश यशवंत पाटील (30) और कुमार यशवंत सावंत (46) को गिरफ्तार किया गया है। उन पर चंदननगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब छह बजे खराड़ी स्थित प्राइड होटल के पीछे मैदान से तीनों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पैंगोलिन कोंकण से लाया था। उसके बाद वे उसे सातारा लेकर गए और वहां से उसकी बिक्री करने के लिए खराड़ी ले आए। पैंगोलिन की उम्र तीन साल और वजन साढ़े आठ किलो है। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी खासी कीमत मिलती है। इसलिए इसकी तस्करी की जाती है। पुलिस ने वन्यजीव अनाथालय के निदेशक अनिल खैरे को उक्त पैंगोलिन सौंपा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।