पुणे से पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन गिरफ्तार

Three smugglers of pangolins arrested from Pune
पुणे से पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन गिरफ्तार
पुणे से पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई शनिवार को खराड़ी परिसर में की गई। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर जितेंद्र शिवराम मोहिते (32), योगेश यशवंत पाटील (30) और कुमार यशवंत सावंत (46) को गिरफ्तार किया गया है। उन पर चंदननगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब छह बजे खराड़ी स्थित प्राइड होटल के पीछे मैदान से तीनों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पैंगोलिन कोंकण से लाया था। उसके बाद वे उसे सातारा लेकर गए और वहां से उसकी बिक्री करने के लिए खराड़ी ले आए। पैंगोलिन की उम्र तीन साल और वजन साढ़े आठ किलो है। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी खासी कीमत मिलती है। इसलिए इसकी तस्करी की जाती है। पुलिस ने वन्यजीव अनाथालय के निदेशक अनिल खैरे को उक्त पैंगोलिन सौंपा।  
 

Created On :   13 Oct 2019 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story