गड़चिरोली शहर में झमाझम, कुछ देर के लिए सड़कें हो गई सुनसान

Thunderstorm in Gadchiroli city, roads became deserted for some time
गड़चिरोली शहर में झमाझम, कुछ देर के लिए सड़कें हो गई सुनसान
गड़चिरोली गड़चिरोली शहर में झमाझम, कुछ देर के लिए सड़कें हो गई सुनसान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. रविवार को दोपहर 4 बजे के दौरान करीब 15 मिनट तक गड़चिरोली शरह में बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कें सुनसान हो गई थी। वहीं सड़कों से पानी बहते दिखाई दिया। जिले में बारिश होने से तुअर, लाखोडी फसलों को नुकसान होने की आशंका है। जिससे किसान चिंतित हैं।
 

Created On :   11 Dec 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story