टिकट कालाबाजारी : तीन स्थानों पर छापा, साढ़े 3 लाख से ज्यादा का सामान जब्त

Ticket black marketing: raids on three places of Nagpur. mandla or chhindwara
टिकट कालाबाजारी : तीन स्थानों पर छापा, साढ़े 3 लाख से ज्यादा का सामान जब्त
टिकट कालाबाजारी : तीन स्थानों पर छापा, साढ़े 3 लाख से ज्यादा का सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल सुरक्षा बल ने टिकट कालाबाजारी करने वाले दलालों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह छापामार कार्रवाई नागपुर, मंडला, छिंदवाड़ा में की गई है, जो देर रात तक चलती रही। त्योहारों के समय पर टिकट कालाबाजारी बढ़ जाती है। इसकी रोकथाम के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के आरपीएफ बल ने अलग-अलग जगह पर एक ही समय छापा मारा। इन तीनों कार्रवाई में कुल 9 आरोपियों गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 3 लाख 73 हजार 790 रुपए की संपत्ति जप्त की गई है।

यहां हुई कार्रवाई

नागपुर : पहली कार्रवाई में नागपुर में हुई। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। सभी ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टिकट दलालों के विरुद्ध 5 मामले दर्ज किए गए। इसमें आरोपी अरविंद कुशवाहा (29) निवासी हिंगना से 27416 रुपए, रूपेश गिरी (29) निवासी हरगांव से 33,083 रुपए, देवी प्रसाद गुप्ता (28) निवासी विध्यानगर नंदनवन से 41,425 रुपए, रामप्रकाश चौहान (42) निवासी लक्ष्मी नारायण नगर हिंगना से 41,325 रुपए और अरविंद वर्मा (36) निवासी राजीव नगर हिंगना से 42,183 रुपए की संपत्ति जब्त की गई। पांचों आरोपियों से कुल 1,85,412 रुपए की संपत्ति जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

मंडला : दूसरी कार्रवाई  मध्यप्रदेश के मंडला में की गई। यहां 3 जगह छापे मारे गए। इसमें मधुर कोरियर के संचालक अशोक गुडवानी, मिश्रा टायपिंग के संचालक आकाश मिश्रा और अंजलि कंप्यूटर के संचालक नवनीत साहू पर टिकट कालाबाजारी का मामला दर्ज कर उनसे कुल 1,58,378 रुपए की संपत्ति जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छिंदवाड़ा : तीसरी कार्रवाई छिंदवाड़ा में की गई। यहां आरोपी प्रवजन गिरहारे (30) निवासी उमरानाला (म.प्र.) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 30 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई। यह अभियान मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त ए.के. स्वामी के मार्गदर्शन में निरीक्षक जी.ए.गरकल. एवं संदीप पगारे, मंडल टास्क टीम प्रभारी मो. मुगीसुद्दीन, नैनपुर प्रभारी एच.आर.यादव, इतवारी उप निरीक्षक  सी.के.पी.टेंभुर्णीकर और अन्य सदस्यों ने की।
 

Created On :   3 Nov 2019 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story