- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जंगल में लकड़ियां बीनने गए युवक पर...
जंगल में लकड़ियां बीनने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, मौत

By - Bhaskar Hindi |25 Dec 2019 4:06 PM IST
जंगल में लकड़ियां बीनने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, मौत
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा वनक्षेत्र के कक्ष क्र. 155 के जंगल में लकड़ियां बीनने गए युवक पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली। शहर के इंदिरा नगर निवासी मंगेश पैकन कोडापे बुधवार 25 दिसंबर की सुबह जोगापुर के जंगल में लकडिय़ां बीनने गया था। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। जैसे ही सब लोग इधर-उधर हो गए बाघ ने मंगेश पर पीछे से हमला कर दिया। गत माह इसी क्षेत्र के ग्राम मूर्ति में श्रीहरी सालवे नामक व्यक्ति की भी बाघ हमले में मौत हो गयी थी। एक माह में वन्यजीव पांच लोगों पर हमला कर चुके हैं, ऐसी जानकारी मिली है। हालांकि वनविभाग ने ग्रामीणों को पहले ही जोगापुर के जंगल में न जाने की सलाह दी थी।
Created On :   25 Dec 2019 9:35 PM IST
Next Story