जंगल में लकड़ी लेने गई युवती पर बाघ ने किया हमला, मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले के पपौंध थानांतर्गत ग्राम बरा में शनिवार को बाघ के हमले में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम बरा निवासी पारस सिंह गोड़ की बेटी अंजू सिंह (१९ वर्ष) शनिवार की दोपहर अपने ४-५ महिला साथियों के साथ पपरौड़ जंगल लकड़ी बीनने गई थी। इसी दौरान दोपहर करीब २.३० बजे अचानक एक बाघ ने अंजू पर हमला कर दिया। बाघ ने उसकी गर्दन पर दांत गड़ा दिए और जंगल की ओर घसीटकर ले गया। साथियों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास के गांव के लोग दौड़े, इस पर बाघ जंगल की ओर भाग निकला। कुछ देर में ही अंजू की मौत हो गई। सूचना पर पपौंध थाने से पुलिस बल व स्थानीय वन अमला मौके पर पहुंचा। बाघ के हमले से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
ब्यौहारी व पपौंध क्षेत्र में पहले भी बाघ के हमले की घटना हो चुकी है। इसी माह ६-७ दिसंबर को उत्तर वन मंडल और सीधी जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की सीमा से लगे बोचरो गांव में बाघ ने १२ वर्षीय बालक को शिकार बनाया था। वन विभाग ने बाघ को पकड़कर नेशनल पार्क बांधवगढ़ में रखा है। इसके पहले आखेटपुर गांव में एक महिला व कोईलारी गांव में एक व्यक्ति को बाध ने मारा था।
Created On :   19 Dec 2020 11:25 PM IST