भालू के डर से बाघ बना बिल्ली, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

Tiger became a cat due to fear of bear, video went viral on sight
भालू के डर से बाघ बना बिल्ली, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो
ताड़ोबा में रियल जंगल बुक का नजारा भालू के डर से बाघ बना बिल्ली, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताड़ोबा जंगल में जंगल बुक की कहानी का रियल नजारा दिखाई दिया। जंगल बुक कहानी का पात्र बलु (भालू) तो आपको याद ही होगा, जो मोगली की जान बचाने अक्सर शेर खान से भिड़ जाया करता था। कुछ इसी तरह का जुनून एक बार किताबी कहानी से बाहर निकलकर ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में दिखाई दिया।

Disney's The Jungle Book: 10 Differences Between The Book And The Animated  Movie

यह नजारा जंगल बुक कहानी से कम रोमांच भरा नहीं है।

Created On :   8 March 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story