मिर्ची के खेत में घूम रही थी बाघिन वनविभाग ने किया पिंजराबंद
डिजिटल डेस्क, तुमसर-मोहाडी(भंडारा) मोहाड़ी तहसील के मांडेसर व कान्हलगांव खेत परिसर में बुधवार की सुबह 9.30 बजे भ्रमण कर रहे बाघिन को वन विभाग की चार टीमों ने मिलकर पांच घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्यूलाइज कर पिंजरे में बंद किया। बाघिन लगभग चार वर्ष की बतायी जा रही है। बाघिन का अधिवास नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र में तुमसर तहसील में था। बुधवार की सुबह मांडेसर के किसान बालचंद दमाहे के मिर्ची के खेत में बाघिन भ्रमण करती हुई दिखायी दी। यह खबर ग्रामीणों को पता चली तो बाघिन को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बाघिन के मुक्त संचार से परिसर में दहशत फैल गई थी। इसकी सूचना तत्काल कांद्री के वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई। तुमसर, कांद्री, नाकाडोंगरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने पुष्टि करने आसपास बंदोबस्त लगाया। तब बाघिन मिर्ची के खेत में दिखायी दी। बाघिन का नागरिकों के बीच विचरण देखते हुए उप वनसंरक्षक राहुल गवई व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंुचे। वन विभाग के भंडारा, नवेगांव बांध, नागझिरा व गोंदिया के रैपिड रेस्क्यू दल को बुलाया गया। दोपहर 12 बजे से बाघिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। बाघिन को पकड़ने के लिए पहली बार ट्रैक्यूलाइज की कोशिश विफल रही। जिसके बाद दूसरे वैद्यकीय अधिकारी बाघिन को ट्रैक्यूलाइज करने में सफल रहे। बाघिन के बेहोश होने की पुष्टि के बाद उसे पिंजरे में कैद कर तुमसर तहसील चिचोली वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाया गया।
बाघिन को मध्यरात तुमसर तहसील के बाहर पेंच में छोड़ा जाएगा। इस समय नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज मोहिते, तुमसर वन परिक्षेत्र के अधिकारी सी. जी. रहांगडाले, कांद्री वन परिक्षेत्र की वन परिक्षेत्र अधिकारी भडंगे तथा वन विभाग की टीम उपस्थित थी।
Created On :   19 Jan 2023 6:30 PM IST