टिप्पर ने बाइक चालक को कुचला, युवक की मौत- मासूम बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बिड़गांव सीमेंट रोड पर शनिवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। टिप्पर ने बाइक चालक को उड़ा दिया। उसकी मौत हो गई। मासूम बालक बाल-बाल गया। वाठोडा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
साथ में था मामा का बेटा
मृतक गुज्जर टीकम साेलंकी (20) वर्धा जिले का आकोली निवासी था। गुज्जर व उसके समुदाय के लोग घूमकर मणि, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। करीब चार दिन पहले इस समुदाय के दस-बारह परिवार बिड़गांव आए हुए हैं। इसमें गुज्जर का परिवार भी है। उसके मामा के परिवार ने बिड़गांव के ताज नगर में अपना डेरा जमाया है। शनिवार की शाम को गुज्जर अपनी बाइक (एम.एच.-40-ए.के.-9093) से मामा से मिलने गया था। शाम करीब 7 बजे घर लौटते समय मामा का 11 वर्षीय बेटा भी साथ में था। बिड़गांव सीमेंट रोड पर विपरीत दिशा से आ रहा गिट्टी से लदा टिप्पर (एम.एच.-40-ए.के.-9093) के चालक फिरोज अहमद (49), बेले नगर, कलमना निवासी ने वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर गुज्जर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गुज्जर की मौत हो गई। उसके मामा का मासूम बेटा बाल-बाल बच गया है।
Created On :   19 Feb 2023 6:04 PM IST