तेज रफ्तार कार का फटा टायर- एक की मौत, घायलों का इलाज जारी

Tire of high speed car - one dead, treatment of injured continues
तेज रफ्तार कार का फटा टायर- एक की मौत, घायलों का इलाज जारी
बीड़ तेज रफ्तार कार का फटा टायर- एक की मौत, घायलों का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, बीड़। शनिवार रात 12 बजे के करीब तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया। जिससे वाहन पलट गया। इस हादसे में वाहन सवार और जिज्ञासा एकेडमी के संचालक की मौके पर ही मौत हुई, तथा गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिज्ञासा एकेडमी के संचालक रविन्द्र प्रेमराज शेलके, उम्र 31 साल, शनिवारी रात पुणे से बीड़ आ गए थे। कालेगांव में लड़कों को छोड़ने जाते समय बांभलखुट्या परिसर में अचानक गाड़ी का टायर फट गया। तभी गाड़ी पलट गई। 

इस दर्दनाक हादसे में रविन्द्र प्रेमराज शेलके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा कर रविन्द्र सहित तीन घोयलों को जिला अस्पताल लाया गया। रविन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजन के हावाले किया। आगे की तलाश पुलिस कर रही है ।

Created On :   19 Dec 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story