कर्ज से तंग आकर अपने ही घर में कर ली चोरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. त्रिमूर्ति चौक गोरेगांव निवासी 36 वर्षीय आराेपी को स्वयं के घर में चोरी कर पुलिस थाने में झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चुराए गए माल में से 89 हजार 310 रुपए का माल भी जब्त किया है। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले को 4 घंटे में सुलझाकर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी 2023 की शाम 5 से 8 बजे के दौरान त्रिमूर्ति चौक गोरेगांव निवासी फरियादी रवींद्र कपूरचंद रहांगडाले (36) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसके घर के सभी लोग राधाकृष्ण मंदिर गोरेगांव में महाप्रसाद के लिए गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने उसके घर मंे प्रवेश कर एक लाख 30 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। जिसमें 7 ग्राम सोने के 2 जोड़ी झाले, नकद 20 हजार रुपए, 2 ग्राम सोने की नथ, 2 ग्राम के सोने के डोरले, 2 ताेले सोने का मंगलसूत्र, 5 ग्राम की सोने की अंगूठी इस प्रकार कुल एक लाख 30 हजार रुपए के आभूषणों का समावेश है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तत्काल जांच कर चोरी का पर्दाफाश करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने पुलिस को दिए। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस पथक ने इस मामले की समानांतर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, महिला पुलिस उपनिरीक्षक सायकर, पुुलिस उपनिरीक्षक जीवन पाटील, हवलदार बिसेन, चालक बंजार की टीम जांच में जुट गई। उन्होंने घटनास्थल को भंेट देकर आसपास के परिसर एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो शिकायतकर्ता रवींद्र रहांगडाले इस अवधि में घर मंे आकर लगभग 20 मिनट तक रुके रहने की बात प्रथम दृष्टया सामने आई। जिसके बाद रवींद्र रहांगडाले से पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो उसने कर्जबाजारी होने के कारण स्वयं के घर में ही चोरी करने की बात कबूल कर ली। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत मंे लेकर चुराए गए माल के बारे में जानकारी ली तो शिकायतकर्ता आराेपी ने खुद 89 हजार 310 रुपए का माल निकालकर पुलिस को सौंपा जिले जब्त कर लिया गया। इसके बाद एलसीबी पुलिस की टीम ने शिकायतकर्ता जो स्वयं आरोपी निकला उसे इस मामले मंे गिरफ्तार कर उसे गोरेगांव पुलिस के हवाले कर दिया। अब इस मामले की आगे की जांच गोरेगांव पुलिस कर रही है। इस मामले का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे के नेतृत्व में एलसीबी की टीम ने जो सफलता प्राप्त की उसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम का अभिनंदन किया है।
Created On :   11 Jan 2023 7:36 PM IST