संजय राऊत के खिलाफ मामला दर्ज करने पुलिस कमिश्नर से मिले भाजपा नेता

To file a case against Sanjay Raut BJP leader met police commissioner
संजय राऊत के खिलाफ मामला दर्ज करने पुलिस कमिश्नर से मिले भाजपा नेता
संजय राऊत के खिलाफ मामला दर्ज करने पुलिस कमिश्नर से मिले भाजपा नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता संजय राऊत द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज का अपमान और करीम लाला जैसे कुख्यात माफिया के कांग्रेस के बड़े नेताओं के संबंधों की जांच की मांग करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे से मुलाकात की। कदम ने कहा कि इस मामले में उन्होंने गुरूवार को भी घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। बर्वे से मुलाकात इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि जब तक मामले में कार्रवाई नहीं होती भाजपा आंदोलन जारी रखेगी। इस दौरान मुंबई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे।

पार्टी ने लगाया छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज के अपमान का आरोप

कदम ने कहा कि राऊत ने उदयनराजे भोसले से इस बात के सबूत मांगे कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। ऐसा करके उन्होंने शिवाजी महाराज के परिवार को बदनाम किया है और असंख्य शिवप्रेमियों की भावना को ठेस पहुंचाई है। इसलिए मामले मे कदम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा राऊत ने अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों से भी अपने संबंध स्वीकार किए हैं इसलिए इस मामले में भी जांच की जाए और एफआईआर दर्ज की जाए। कदम ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी और दूसरे नेताओं के हाजी मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम जैसे अपराधियों से संबंधों के बारे में राऊत ने जो जानकारी दी है उसके बाद अगर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो कई आपराधिक मामलों की गुत्थी सुलझ सकती है।


 

Created On :   17 Jan 2020 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story