स्कूल की साथियों के साथ मिलकर तंबाकू व्यापारी को लूटा, आरोपी गिरफ्तार  

Tobacco trader looted along with schoolmates, accused arrested
स्कूल की साथियों के साथ मिलकर तंबाकू व्यापारी को लूटा, आरोपी गिरफ्तार  
स्कूल की साथियों के साथ मिलकर तंबाकू व्यापारी को लूटा, आरोपी गिरफ्तार  


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में तंबाकू व्यापारी के साथ हुई लूट की एक वारदात में पुलिस ने महज कुछ घंटों में लूट का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात व्यापारी के यहां पहले काम कर चुके एक नौकर के साथ मिलकर कुछ आपराधिक तत्वों ने अंजाम दिया है। इस वारदात का खुलासा सोमवार को पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने एक पत्रकारवार्ता में किया है। 29 फरवरी की रात शहर सघन रिहायशी व व्यापारिक क्षेत्र बुधवारी बाजार से पाटनी टाकीज के बीच कुछ बदमाशों ने तंबाकू व्यापारी कांती भाई पटेल उम्र 76 वर्ष के पास रखा थैला लूट लिया। इस थैले में लगभग 35 हजार रुपए थे। घटना की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान सहित एएसपी शंशाक गर्ग, सीएसपी अशोक तिवारी एवं कोतवाली टीआई विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पड़़ताल शुरू की। कुछ संदेहियों का सुराग लगते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस घटना से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 35 हजार रुपए नकद व एक मोटरसाइकल बरामद की गई है।
जेल से निकला तो खर्च चलाने बना ली योजना
पुलिस के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी मोहित पिता झीनू कहार उम्र 20 वर्ष निवासी सुकलूढाना 27 फरवरी को जेल से छूटा था। पैसों की तंगी के कारण उसने अपने साथी हासिफ खान पिता हनीफ खान उम्र 22 वर्ष निवासी गीतांजली कॉलोनी के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में सोहेल खान पिता फिरोज खान उम्र 20 वर्ष निवासी सुकलूढाना, मोहित पिता झीनू कहार उम्र 24 वर्ष निवासी पातालेश्वर, अरूण सिंगारे पिता लखनलाल उम्र 21 वर्ष निवासी कुंडीपुरा और तंबाकू व्यापारी के पुराने नौकर शुभम उर्फ करिया पिता मंगलचौखे उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना चांद नाका को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   2 March 2020 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story