अपनी नगर सरकार बनाने को लेकर आज मतदाताओं में भारी उत्साह देखने मिला

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले की सात में से चार नगरीय निकायों नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद अजयगढ, ककहरटी, देवेन्द्रनगर में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को लेकर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान करने को लेकर भारी उत्साह के साथ मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे और ईव्हीएम मशीन में अपने पसंद के प्रत्याशी के लिए उनके द्वारा वोटिंग की गई। मतदान को लेकर पुरूष, महिला वर्ग, दिव्यांगजनों, युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
कई मतदान केन्द्रों में रोचक तस्वीर सामने आईं हैं। वार्ड क्रमांक 15 के एक मतदान केन्द्र में विवाह के बाद घर वापिस लौटे दूल्हे जो कि प्रतिष्ठित व्यवसायी सुरेश गुप्ता के पुत्र प्रशांत गुप्ता है उनके द्वारा मतदान की जिम्मेदारी पूरी करते हुए उत्साहपूर्वक मतदान किया गया। मतदान को लेकर प्रशसानिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों में रूचि देखने को मिली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने अपनी धर्मपत्नि तथा पुत्री के साथ वार्ड क्रमांक 17 के लिए मतदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने अपनी धर्म पत्नि के साथ वार्ड क्रमांक 12 में मतदान किया गया। पन्ना विधायक व मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 के मतदान केन्द्र क्रमांक 55 में पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने अपने परिवार के साथ वार्ड क्रमांक 13 के मतदान केन्द्र में मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्रों में मतदान का कार्य सुबह सात बजे से सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रारंभ हुआ। सुबह सात बजे से नौं बजे तक की दो घण्टे की अवधि के दौरान ककरहटी नगर परिषद में सबसे ज्यादा 29.29 प्रतिशत तथा सबसे कम पन्ना नगर पालिका परिषद में 16.56 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। वहीं इसी अवधि के दौरान अजयगढ नगर परिषद में 20.13 प्रतिशत तथा देवेन्द्रनगर नगर परिषद में 21.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
अगले दो घण्टे के दौरान सुबह 11 बजे तक पन्ना नगर पालिका परिषद में 33.76 प्रतिशत, अजयगढ नगर परिषद में 44.98 प्रतिशत, देवेन्द्रनगर नगर परिषद में 44.51 प्रतिशत तथा ककरहटी नगर परिषद में 51.39 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। इसके बाद दोपहर 01 बजे तक पन्ना नगर पालिका में 48.96 प्रतिशत, अजयगढ नगर परिषद में 55.67 प्रतिशत, देवेन्द्रनगर नगर परिषद में 61.18 प्रतिशत तथा ककरहटी नगर परिषद में 75.82 प्रतिशत मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर चुके थे। अपरान्ह तीन बजे तक पन्ना नगर पालिका परिषद में 59.70 प्रतिशत, अजयगढ नगर परिषद में 69.38 प्रतिशत, देवेन्द्रनगर नगर परिषद में 61.18 प्रतिशत तथा ककरहटी नगर परिषद में 83.65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। नगरीय निकायों में होने वाले मतदान की हर दो घण्टे की अवधि के दौरान जानकारी कण्ट्रोल रूम स्तर पर संकलित की जा रही थी। मतदान शाम पांच बजे तक चला।
अंतिम स्थिति में नगर परिषदों में मतदान की स्थिति की जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सकी। मतदान केन्द्र में अभ्यार्थियों द्वारा मतदाता सहायता केन्द्र मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर बनाये गए थे जहां पर अभ्यार्थियों और उनके समर्थकों की दिनभर भीड बनीं रही। अभ्यर्थी एवं समर्थक वार्डों में मतदाताओं को घरों से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए एक-एक वोट के हिसाब के साथ सक्रिय रहे।
कुछ केन्द्रों में मशीनों को लेकर शिकायतें आईं
जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका पन्ना के कुछ मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीन को लेकर कुछ केन्द्रों से शिकायत प्राप्त हुई। जिनका त्वरित रूप से निराकरण के लिए तैनात इंजीनियरों द्वारा मतदान केन्द्र पहुंचकर निराकरण किया गया तथा सुचारू रूप से मतदान पूरे समय तक संचालित हुआ। नगर पालिका पन्ना के कुल 28 वार्डों में से 26 वार्डों, नगर परिषद अजयगढ के 15 में से 14 वार्डों तथा देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी नगर परिषद के सभी 15-15 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान हुआ। दूसरे चरण में दिनांक 13 जुलाई को अमानगंज, गुनौर तथा पवई नगर परिषद में पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा।
प्रथम चरण के मतदान के 17 को आयेंगे नतीजे
आज जिन नगरीय निकायों नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद अजयगढ, देवेन्द्रनगर तथा ककरहटी के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। उनके मतों की गणना का कार्य दिनांक 17 जुलाई को किया जायेगा और परिणाम घोषित होंगे। वहीं दूसरे चरण में जिले के जिन तीन नगरीय निकायों पवई, अमानगंज तथा गुनौर नगर परिषद के वार्ड पार्षद के लिए मतदान होगा उनके मतों की गणना 18 जुलाई को की जायेगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे
Created On :   6 July 2022 6:53 PM IST