तोगडिया ने कहा - कारसेवकों पर गोली चलाने वाले मुलायम सिंह को दिया पद्मभूषण

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. कार सेवकों पर गोलीबारी करने के आदेश देनेवाले मुलायमसिंह यादव को केंद्र सरकार ने पद्मभूषण देकर सम्मानित किया। इसलिए मोदी और शाह ने अयोध्या में कारसेवकों का नेतृत्व करनेवाले अशाेक सिंघल, बाल ठाकरे, गोरख पीठाधीश्वर, महंत अवैधनाथ, अयोध्या के रामचंद्र परमहंस, कोठारी आदि को भी भारतरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए, यह कहना है विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष डा.प्रवीण तोगडिया का। वे यवतमाल में मंगलवार की सुबह 9 बजे पत्रकारों से बोल रहे थे। यवतमाल में हिंदू धर्मरक्षा, निधि संकलन, संगठन निर्माण आदि के लिए आए थे।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने नेहरू-लियाकत करार के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं पर होनेवाले अत्याचार के खिलाफ दबाव बनाना चाहिए। पाकिस्तान में जानेवाली नदियों का पानी रोकना चाहिए, अग्नि, आकाश मिसाइल छोड़कर पाकिस्तान के टूकड़े करने की मांग की। तोगडिया ने कहा कि मरते तक हिंदूओं के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। हिंदू विरोधी भूमिका न लेनेवाले सभी पक्षों के साथ काम करने का मानस है। मगर मस्जीद में नहीं जाएंगे, मुगलों की तलवार के सामने घूटने कभी नहीं टेकेंगे। जब तक देश में धर्म के लिए काम करनेवाले लोग सम्मानित नहीं होते तब तक देश का कभी कल्याण नहीं होता। फिलहाल राजनीति का हिंदूकरण हो गया है। उसमें उनका छोटासा हिस्सा है। भाजपा के साथ कई पार्टियों के नेता हिंदू हित की बातें कर रहे हंै मगर हिंदू किसी का गुलाम है इस भ्रम में कोई ना रहे। क्योंकि संघ और भाजपा मानते हैं कि हिंदू उनके हैंै। मगर हिंदुओं के लिए कुछ नहीं करते।
अब तक हिंदुओं की सुरक्षा नहीं हुई है। इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद भी शरणार्थी होने की वेदना हिंदुओं के दिलों में दिखाई दे रही है ऐसा भी तोगडि़या ने कहा।
Created On :   8 Feb 2023 7:16 PM IST