- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- OMG : टमाटर और हुआ लाल, आसमान...
OMG : टमाटर और हुआ लाल, आसमान छू रहे दाम, 100 रुपए किलो तक बिका
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश के कारण बाजार में सब्जियों की आवक घटी है, जिससे सभी के दाम में भारी उछाल देखा जा रहा है। शनिवार को खुदरा बाजार में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो तक बिका। कलमना स्थित थोक बाजार में टमाटर 45 से 50 रुपए, हरा धनिया 50 से 60, करेला 45 और शिमला मिर्च 50 रुपए किलो तक बिकी। थाेक बाजार में आई बढ़त का असर सीधे खुदरा बाजार पर दिखा और टमाटर का भाव आसमान छूने लगा। टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान पर रहे। सब्जियाें के आढ़तिया सोनू भैसे ने बताया कि विदर्भ में मानसून आ चुका है। किसान खेतों में व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में बाजार में माल की आवक कम हो गई है। बहुत सी सब्जियां खराब हो जाती हैं। शनिवार को बाजार खुलने पर टमाटर की आवक कम रही। बाजार में 1200 रुपए प्रति 25 किलो की दर से टमाटर बिका।
कलमना बाजार में सब्जियों के थोक भाव प्रति किलो
टमाटर 45-50
फूल गोभी 25-30
पत्ता गोभी 10
शिमला मिर्च 50
हरी मिर्ची 10-15
धनिया 50-60
बैंगन 8-10
मेथी 40-45
गाजर 10
करेला 45
भिंडी 10-15
पालक 10-12
चवला फल्ली 10
गवाल फल्ली 25
कद्दू 7
लौकी 10-15
ककड़ी 8-10
परवल 15-20
टिंडा 30
कैरी 30-45
Created On :   28 Jun 2020 3:29 PM IST