खोतकर शिवसेना में ही रहेंगे या नहीं इसकी कल करेंगे घोषणा

Tomorrow will announce  whether Khotkar will remain in Shiv Sena or not
खोतकर शिवसेना में ही रहेंगे या नहीं इसकी कल करेंगे घोषणा
उद्धव से करेंगे बात खोतकर शिवसेना में ही रहेंगे या नहीं इसकी कल करेंगे घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मराठवाडा के ताकतवर शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर का शिंदे गुट में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने यहां कहा कि शनिवार को जालना पहुंचकर वे इस बारे में अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे। उनका यह भी कहना है कि इससे पहले वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत करेंगे और आगे का कदम उठायेंगे।

पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर कुछ दिन से दिल्ली में ही जमे हुए है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार और सुरेश नवले भी दिल्ली में थे। तीनों की पहले महाराष्ट्र सदन में मुलाकात हुई। इसके बाद इन तीनों नेताओं ने सांसद श्रीकांत शिंदे के आवास जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सांसद राहुल शेवाले भी मौजूद थे।

शिंदे गुट में शामिल अब्दुल सत्तार ने बैठक के बाद मीडिया से बात की और बताया कि 31 जुलाई को सिलोड मतदाता क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में अर्जून खोतकर और सुरेश नवले शिंदे गुट में शामिल होंगे। सुरेश नवले ने से इस बारे में पूछने पर उन्होंने भी अब्दुल सत्तार के इस दावे का समर्थन किया है। वही सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि खोतकर सकारात्मक है। हमारे साथ आयेंगे या नहीं इसका वे शनिवार को जवाब देंगे। तब तक कल का इंतजार करों।  

 

Created On :   29 July 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story