90 प्रतिशत ज्यादा भरा तोतलाडोह डेम, 95 प्रतिशत के आसपास होते ही खुलेंगे गेट

Totladoh full to its capacity, two gates to be opened
90 प्रतिशत ज्यादा भरा तोतलाडोह डेम, 95 प्रतिशत के आसपास होते ही खुलेंगे गेट
90 प्रतिशत ज्यादा भरा तोतलाडोह डेम, 95 प्रतिशत के आसपास होते ही खुलेंगे गेट

डिजिटल डेस्क, रामटेक (नागपुर)। नागपुर वासियों की प्यास बुझा रहा तोतलाडोह डैम 90 प्रतिशत भर चुका है। इस डैम से ही रामटेक, मौदा, पारशिवनी और भंडारा जिले के कुछ गांव में लगभग 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र की सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है।

मंगलवार की शाम 6 बजे जलाशय का जलभंडारण 917.546 दलघमी यानी 90.23 प्रतिशत था। पानी की आवक मंगलवार को कम ज्यादा बनी रही। चौरई डैम का जलसंचय कम ज्यादा होता रहा। 90 प्रतिशत के पार जाने से वर्ष 2013 के बाद तोतलाडोह फिर एक बार अपने गेट खोले जाने की स्थिति में पहुंच रहा है।

बताया गया कि, 95 प्रतिशत के आसपास जलसंचय होते ही कभी भी गेट खोलने का निर्णय लिया जाएगा। अभी और 50-60 दलघमी पानी की अपेक्षा है। बताया गया कि, सोमवार तक चौरई कैचमेंट एरिया में कुल 1045.4  मिमी  बारिश हुई है। वहीं गत वर्ष इस दिन यह आंकड़ा 705.2 मिमी था। वहीं रामटेक तहसील में अब तक 818.9 मिमी बारिश आंकी गई है।

चौरई में मंगलवार को भी फ्लड की स्थिति बनी हुई थी। शाम को जलस्तर 625.15 मीटर था। शाम 8 बजे तक चौरई के 6 गेट खोले गए थे। जिसमें से 1200 क्यूसेक पानी का विसर्ग हो रहा था।

Created On :   10 Sept 2019 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story