माथेरान जाने के लिए सैलून कोच बुक कर सकेंगे पर्यटक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माथेरान जाने वाले यात्री अब सैलून कोच बुक कर सकते हैं। बुकिंग के आधार पर नेरल से माथेरान जाने वाली टॉय ट्रेन में यह कोच जोड़ा जाएगा। आठ लोगों के बैठने की जगह वाले इस वातानुकूलित कोच से मुंबई के करीब स्थित हिल स्टेशन माथेरान आने और जाने के लिए एक साथ बुकिंग होगी। हालांकि इस कोच की बुकिंग के लिए पर्यटकों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। सप्ताह के दिनों में वापसी के लिए कोच की बुकिंग 32 हजार 88 रुपए में होगी जबकि सप्ताहांत में सैलून कोच की बुकिंग के लिए 44 हजार 608 रुपए खर्च करने होंगे। अगर उसी दिन वापस नहीं आना है और रात माथेरान में गुजारकर वापसी करनी हो तो कोच के लिए सप्ताह के दिनों में प्रति घंटा 1500 रुपए जबकि सप्ताहांत में प्रति घंटा 1800 रुपए अतिरिक्त किराया चुकाना होंगा। इस कोच की बुकिंग यात्रा की तारीख से सात दिन पहले होगी और चुनी गई योजना में लगने वाले किराए का 20 फीसदी अग्रिम भुगतान कर बुकिंग की जा सकेगी। 10 हजार रुपए डिपॉजिट के साथ यात्रा के 48 घंटे पहले शेष राशि का भुगतान करना होगा। ऐसा न करने पर यात्रा रद्द मानकर अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी। पूरे भुगतान के बाद यात्रा रद्द करने पर कोई राशि वापस नहीं की जाएगी। नेरल या मध्य रेलवे के किसी भी स्टेशन से सैलून कोच के लिए बुकिंग की जा सकती है। टॉय ट्रेन दो बार नेरल से माथेरान जाती है और दो बार ही वापसी करती है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को प्राकृतिक वातावरण का रोमांचक अनुभव होगा। इस विशेष सुविधाजनक कोच से यात्रा अविस्मरणीय होगी।
Created On :   23 Feb 2023 10:26 PM IST