सऊदी अरब की तर्ज पर ही नागपुर में बनेगा मेट्रो का ट्रैक

Track of Metro will be made in Nagpur on lines of Saudi Arabia
सऊदी अरब की तर्ज पर ही नागपुर में बनेगा मेट्रो का ट्रैक
सऊदी अरब की तर्ज पर ही नागपुर में बनेगा मेट्रो का ट्रैक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। माझी मेट्रो का ट्रैक सऊदी अरब की तर्ज पर बनेगा। काम की रफ्तार दोगुनी होगी। एपीट्रेक टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रैकलेइंग मशीन से ऐसा किया जाएगा। वर्तमान में यह मशीन सऊदी अरब के रियाद में पटरी बनाने का काम कर रही है। यह मशीन एक माह के भीतर नागपुर में लाकर काम किया जाने वाला है।

नागपुर शहर के परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 33 माह से माझी मेट्रो का काम चल रहा है। कई जगह पर 25 फीट तो कई जगह 45 फीट ऊपर तक मेट्रो चलाई जाने वाली है। लिहाजा, मेट्रो को चलाने के लिए बनाए जाने वाले ट्रैक महत्वपूर्ण हैं, जिसके निर्माण में ज्यादा समय लग सकता है।

ऐसे में मेट्रो ने पटरियों का काम करने के लिए सऊदी अरब में बनाये जाने वाले ट्रैक की तरह काम करने का निर्णय लिया है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से वायडक्ट व जमीन स्तर पर प्रतिदिन 200 मीटर ट्रैक तैयार करने में मदद मिलती है।  

 

Created On :   28 May 2018 12:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story