चंद्रावल के पास ट्रैक्टर ऑटो में भिड़त, दो युवतियों की मौत, 5 घायल

Tractor auto collides near Chandrawal, two girls killed, 5 injured
चंद्रावल के पास ट्रैक्टर ऑटो में भिड़त, दो युवतियों की मौत, 5 घायल
रक्षाबंधन की खरीददारी करने जा रहीं थी बाजार चंद्रावल के पास ट्रैक्टर ऑटो में भिड़त, दो युवतियों की मौत, 5 घायल


डिजिटल डेस्क पवई/पन्ना। सिमरिया थाना के ग्राम चंद्रावल के पास ट्रैक्टर एवं ऑटो की भिड़ंत में दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं 5 अन्य के घायल हो गई हैं। बताया जाता है कि बुधवार को 11 बजे ग्राम चंद्रावल से रक्षाबंधन पर्व के लिए सामग्री खरीदने करने एक ऑटो में सवार होकर 6 युवतियां व एक 6 वर्षीय बालिका मोहंद्रा आ रही थी। तभी चंद्रावल के पास मोहंद्रा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से ऑटो की भिड़ंत हो गई, जिसमें उसमें सवार मनीषा पिता परसोत्तम पटेल उम्र 22 वर्ष, कीर्ति पिता इंद्रपाल लोधी उम्र 17 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही अर्चना लोधी पिता जनक लोधी उम्र 22 वर्ष, रुकमणी लोधी पिता भवानी लोधी उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें परिजनों द्वारा पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार जारी है। साथ ही निरंजना लोधी उम्र 17 वर्ष, अंकिता लोधी उम्र 16 वर्ष, भावना लोधी उम्र 6 वर्ष को चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए दमोह में भेजा गया है। दोनों मृतक युवतियों के शव को पवई शव विच्छेदन गृह लाया गया हैं जहां डॉक्टर द्वारा पीएम किया जाएगा। सिमरिया थाना के एसआई आरपी प्रजापति एवं आरक्षक श्याम सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। इस हृदय विदारक घटना से चंद्रावल क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

Created On :   18 Aug 2021 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story