नीम के पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मृत्यु- राजेश्वर मंदिर के पास हुआ हादसा

Tractor collided with neem tree, driver died - accident happened near Rajeshwar temple
नीम के पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मृत्यु- राजेश्वर मंदिर के पास हुआ हादसा
मोर्शी  नीम के पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मृत्यु- राजेश्वर मंदिर के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, मोर्शी. सालबर्डी मार्ग पर स्थित राजेश्वर महाराज मंदिर के पास ट्रैक्टर नीम के पेड़ से टकराने से दुर्घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार 17 जनवरी के मध्यरात के दौरान घटित हुई। दुर्घटना में मृत ट्रैक्टर चालक का नाम श्याम कुमरे (47, गिट्‌टी खदान, मोर्शी) बताया गया है। वह ट्रैक्टर क्रमाक एमएच 27-एल 814 लेकर मोर्शी में अतिक्रमण की जगह पर रहनेवाले खोके लेकर सालबर्डी गया था। वहां खोके रखकर वापस लौटते समय राजेश्वर महाराज मंदिर से बाला रास्ते के बीच रहनेवाले अंबादास नागले के खेत के पास श्यामराव कुमरे का ट्रैक्टर पर से संतुलन हट जाने से ट्रैक्टर सडक के किनारे नीम के पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक नीचे फेंके जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृत युवक रात भर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। बुधवार 18 जनवरी को सुबह घटना की जानकारी मोर्शी पुलिस को दी गई। मोर्शी के थाना प्रभारी सचिन पवार के मार्गदर्शन में पुलिस सिपाही राजीव धुर्वे, मंगेश बदुकले, निरंजन उकंडे ने घटनास्थल पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेजा। मोर्शी पुलिस ने इस मामले मेंं अपराध दर्ज किया है।

Created On :   19 Jan 2023 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story