अवैध रेती की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने महिला मजदूर को कुचला

Tractor transporting illegal sand crushed female laborer
अवैध रेती की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने महिला मजदूर को कुचला
तनाव की स्थिति अवैध रेती की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने महिला मजदूर को कुचला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। रोपाई कार्य कर खेत से घर लौट रही महिला मजदूर को अवैध तरीके से रेती की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद महिला मजदूर का शव ट्रैक्टर व ट्राली के बीच फस गया। दुर्घटना के बाद आहत 500 से अधिक ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पहिले ट्रक्टर चालक को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए फसा हुआ शव बाद में निकालने की मांग रखी। तहसीलदार महेश शितोडे व लाखनी के थानेदार मिलिंद तायड़े ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों को समझाने की कोशिश की। खबर लिखे जाने तक मौके पर तनाव बना था। यह दुर्घटना पिपलगाव - तुपकर / मुरमाडी मार्ग के बीच मोगरा नागठाना ग्राम में घटित हुई।  

मृतक महिला का नाम दिशा सुरेश कांबले (32) बताया जा रहा है।

तहसील के चुलबंद नदी के रेत बारीक और नरम है। यही कारण है कि इस रेत की संपूर्ण विदर्भ में मांग है। अब रेती घाटों की नीलामी नहीं हुई तो रेती की चोरी कर ढुलाई की का रही है। रविवार शाम बिना क्रमांक वाले नीले रंग के टैक्टर ने खेत से रोपाई कर वापिस घर लौट रही महिला मजदूर दिशा कांबले को कुचल दिया। लाखनी पुलिस थाने के थानेदार मिलिंद तायड़े ने पुलिस हवालदार लखन उइके के नेतृत्व में पुलिस दल को भेजा।  घटना स्थल पर बढती भीड़ को देखते हुए तहसीलदार महेश शितोडे को मौके पर बुलाया गया। तहसीलदार शितोडे व मोगरा के पटवारी योगराज डांबरे ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत करने की कोशिश की। पर बिगड़ते हालात देख अतिरिक्त पुलिस दल बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर तनाव बना था। मृतक महिला को एक 10 वर्ष एवं छह वर्ष का बेटा है।

Created On :   25 July 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story