- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ट्रैफिक विभाग ने लापरवाह चालकों से...
ट्रैफिक विभाग ने लापरवाह चालकों से वसूला 14 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के मार्गो पर लापरवाह तरीके से वाहन दौडानेवाले चालकों व्दारा सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। लापरवाह चालकों को सबक सिखाने के लिए विभाग कर्मियों ने कमर कस ली है। नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए ई-चालान काटे है। इतना ही नहीं तो चालकों से दंडात्मक तौर पर लाखों का जुर्माना वसूला गया है। इस संदर्भ में विभाग ने जानकारी में बताया कि पिछले पांच माह में अब तक जिले के मार्गो पर कर्मियों व्दारा यातायात नियमों का कडाई से पालन किया गया। उल्लंघन करनेवाले चालकों के खिलाफ 5 हजार 353 मामले रेकार्ड दर्ज किये गये है। इतना ही नहीं तो चालको से दंडात्मक कारवाई के तहत 14 हजार 3 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। लापरवाह चालकों में सवारी वाहनों का समावेश होने का खुलाशा किया है। जो सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उडाते पकडाए गए।
यहां बता दे कि, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गो पर लापरवाह तरीके से वाहन दौडानेवाले चालकों व्दारा यातायात नियमों का कडाई से पालन नहीं किया जाता। यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उडाई जाती है। लापरवाह चालकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटीत हो रही है। अधिकांश दुर्घटनाओं में वाहनों के चालक स्वयं की लापरवाही से दुर्घनाओं का शिकार होते पाए गए है। जो खुद की जान जोखीम में डाल रहे है। वहीं दूसरों की जान से खिलवाड करते नजर आ रहे है। ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए जिले के ट्रैफिक विभाग ने पिछले पांच माह में 5 हजार 353 मामले को रेकार्ड दर्ज कर ई-चालान काटे है। चालकों से दंडात्मक कारवाई के तहत 14 लाख 3 हजार 400 रू. का जुर्माना वसूला है।
उल्लेखनिय है कि जनवरी-2022 के पहले ही माह में विभाग कर्मियों ने नियमों के तहत 1 हजार 60 मामलों में ई-चालान काटते हुए चालकों से दंडात्मक तौर पर 2 लाख 85 हजार 250 रूपये का जुर्माना वसूला है। उसी तरह फरवरी माह में 1 हजार 319 मामलों में 3 लाख 34 हजार 100 रूपये, मार्च माह में 1 हजार 261 मामलों में 3 लाख 15 हजार 200 रूपये, अप्रैल माह में 939 मामलों में 2 लाख 39 हजार 50 रूपये और मई माह में 774 मामले को रेकार्ड दर्ज कर चालकों से 2 लाख 29 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूल सबक सिखाने का काम किया है। बताया जाता है कि अप्रैल और मई माह में भीषण गर्मी के चलते बढते तापमान की वजह से वाहन चालकों के खिलाफ नरमाई बरते जाने पिछले तीन माह की अपेक्षा कम मामले दर्ज किये गये है। इन लापरवाह चालकों में सवारी वाहनों के चालकों का समावेश है। जो अपेक्षा से जादा वाहनों में सवारी ठूंसकर जान जोखीम में डालकर धोकादायक स्थिति में पाए गए है। ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग कर्मियों व्दारा सबक सिखाने का काम किया गया है।
वाहन चालक सावधानी बरतें
दिनेश तायडे, पुलिस निरीक्षक, यातायात विभाग के मुताबिक वाहन चलाते वक्त वाहनों से संबंधी आवश्यक दस्तऐवज होना अनिवार्य है। हमेशा वाहन चलाते वक्त चालकों व्दारा सावधानी बरतनी चाहिए। उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ विभाग कर्मियों व्दारा नियमों के तहत कारवाई की जाती है। पिछले पांच माह में 5 हजार 353 मामलों में 14 लाख 3 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
Created On :   1 Jun 2022 6:44 PM IST