यातायात विभाग ने की स्कूल वाहनों और ऑटो पर कार्रवाई

Traffic department took action on school vehicles and autos, found many flaws
यातायात विभाग ने की स्कूल वाहनों और ऑटो पर कार्रवाई
यातायात विभाग ने की स्कूल वाहनों और ऑटो पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमों को ताक पर रख स्कूली बच्चों को लाने ले-जाने वाले वाहनों की शुक्रवार को यातायात विभाग ने धरपकड़ की। कुल 1076 वाहनों पर कार्रवाई की है। जिसमें 387 स्कूल बस, 329 स्कूल वैन और 360 स्कूल ऑटो शामिल हैं। वाहनों में फिटनेस प्रमाण-पत्र न होना, क्षमता से अधिक बच्चो को बिठाना, क्षमता से अधिक सीट बढाना, सिग्नल जम्पिंग आदि खामियां पाई गईं। शहर में व्यस्त दिनचर्या के कारण अब ज्यादातर अभिभावक स्कूल तक बच्चो को पहुंचाने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेते हैं। स्कूल बस, वैन व ऑटो को प्रतिमाह रकम अदा कर इनके भरोसे मासूम को छोड़ देते हैं। बच्चो को लेकर जाने वाले वाहन सुरक्षित हो, इस उद्देश्य से ऐसे वाहनों के लिए कुछ नियम लागू हैं। जिसमें वाहनों का फिटनेस नियमित होना, क्षमता से अधिक बच्चो को न बिठाना, अधिक रफ्तार में वाहन नहीं चलाना, बस में अटेंडेंट का होना, आपातकालीन खिड़की, गाड़ी में बजर रहना आदि शामिल है, लेकिन कई वाहन चालक लापरवाही के कारण व पैसे बचाने के लिए इन नियमों को तांक पर रख देते हैं। इस बारे में लगातार शिकायतें यातायात विभाग को मिल रही थीं। ऐसे में शुक्रवार को शहर में विभिन्न जगहों पर शहर पुलिस विभाग ने स्कूल बस, वैन व ऑटो पर कार्रवाई की। 

संवाददाता, हिंगना /वाड़ी. स्कूल बस, वैन व ऑटो चालकों के खिलाफ शुक्रवार को एमआईडीसी यातायात विभाग ने मुहिम चलाई गई। 88 वाहनों पर विविध नियमों के तहत कार्रवाई की। स्कूल बसों पर विशेष ध्यान दिया गया। क्षेत्र में अनेक स्कूल हैं। अधिकांश स्कूल बस संचालक नियमों की अवहेलना करते हुए वाहन दौड़ा रहे हैं, इससे बच्चो की जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए वाड़ी, एमआईडीसी, हिंगना क्षेत्र में  डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में दिनभर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 36 स्कूल बस, 35 स्कूल वैन व 17 ऑटो, ऐसे कुल 88 वाहनों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में एपीआई विनोद गिरि, पीएसआई किशोर गवई, विनोद सिंह, देवकुमार मिश्रा, जयशंकर पांडे, संजयसिंह बैस, अरविंद नाईक, अनिल वलके, राजेश बांबोले, राजेश कोड़ापे, शेखर वरखड़े, मिलिंद कोल्हे, रवींद्र धुलसे, संतोष कोर्डे, सुरेश टेलेवार, डब्ल्यूपीसी अनिता चव्हाण, अनिता डोयफोड़े, जयश्री कडू आदि ने सहयोग दिया।

Created On :   10 Aug 2019 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story