लोहापुल आरयूबी पर मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा आवागमन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. 234 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 4 प्रकल्पों में से एक लोहापुल अंडरब्रिज का काम पूर्णता की ओर है। आगामी 8-10 दिन में यह अंडरब्रिज बनकर पूरी तरह तैयार होगा। महामेट्रो द्वारा तैयार किए जा रहे इस अंडरब्रिज पर मार्च के पहले सप्ताह में आवागमन शुरू होने की संभावना है। निर्माण के बाद यह नवनिर्मित अंडरब्रिज महामेट्रो, लोकनिर्माण विभाग के सुपुर्द करेगा। पश्चात लोकनिर्माण विभाग पुल का शुभारंभ करेगा। नेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी लि. अंडरब्रिज का निर्माणकार्य कर रही है। यह पुशबाक्स आरयूबी 47 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और 4.5 मीटर ऊंचा है। इसमें दो समानांतर पुश बॉक्स (2 बाय 2 के) तैयार किए गए हैं, जिसमें से एक पुशबॉक्स पर 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा। अंडरब्रिज के सामने की सड़क का चौड़ीकरण शुरू है। साथ ही बीच सड़क पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आकर्षक मंडप का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
फिर अटका 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य : ब्रिटिशकालीन लोहापुल को जस का तस रखकर मानस चौक से अंडरब्रिज के जरिए कॉटन मार्केट चौक तक वन-वे रहेगा। कॉटन मार्केट से टेकड़ी रोड की ओर आने के लिए लोहापुल के नीचे से रास्ता खुला होगा। मानस चौक जंक्शन में भी सुधार की योजना है। इस मार्ग को जीरो एक्सीडेंट साइट के रूप में तैयार किया जाना है। टेकड़ी रोड पर मानस चौक और जयस्तंभ चौक के बीच 6 लेन की 950 मीटर लंबी सड़क का काम एक बार फिर अटक गया है। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित उड़ान पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन दुकानदारों के विरोध की वजह से रोक दी गई। अब जब तक यह पुल तोड़ा नहीं जाएगा, तब तक 6 लेन सड़क का काम शुरू नहीं होगा। रेलवे स्टेशन परिसर में बहुस्तरीय पार्किंग प्लाजा बनाया जाना है, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो सका है। इस पार्किंग प्लाजा में 12 बस-वे, 500 कारों का पार्किंग स्लॉट, 550 माेटरसाइकिल व 600 साइकिल पार्क करने की व्यवस्था होगी। यह पार्किंग प्लाजा फुटओवर ब्रिज द्वारा नागपुर रेलवे स्टेशन और गणेश टेकड़ी मंदिर से जुड़ा होगा।
10 दिन में बनकर तैयार होगा अंडरब्रिज
अखिलेश हलवे, महामेट्रो के मुताबिक मानस चौक के पास अंडरब्रिज का काम पूर्णता की ओर है। आगामी 10 दिन में यह अंडरब्रित तैयार होने की संभावना है। पुल के उद्घाटन की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है। 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य कानूनी पेचिदगियों की वजह से अटक गया है।
Created On :   19 Feb 2023 6:43 PM IST