अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही हालत गंभीर

Tragic death of 2 youth due to hit of unknown vehicle, one serious
अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही हालत गंभीर
अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक ही हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, आर्णी। जवला ग्राम में कल रात साढ़े 10 बजे सब्जी लेकर लौट रहे 3 युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से 20 साल के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीसरे युवक का इलाज जारी है। तीनों बाईक क्रमांक MH-29-AL-4254 से ढाबा गए थे। जयां सब्जी लेकर लौटते वक्त दारव्हा फाटे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमे बाईक सवार किशोर सुभाष पवार 20, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, यवतमाल जिला अस्पताल में दो युवकों को लाया गया। जहां मोरेश्वर अशोक नान्ये 28 की उपचार दौरान मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक प्रविण उर्फ पर्या दिलिप पवार 23 को नागपुर लाया गया है।

दारव्हा फाटे के पास डिवाइडर न होने से दुर्घटना होने की बात कही जा रही है। स्वास्थ सेवक अंकूश राजूरकर, गौरव श्रिवास, मोनू मांगूळकर, अम्मू पठान, यश सोनोने ने युवकों को एंबुलेंस मे अस्पताल भिजवाया था। मोरेश्वर के दो बच्चे है, तो प्रविण उर्फ पर्या का एक बेटा है। मृतकों का अंतीम संस्कार जवला में किया गया। ग्राम मे शोक व्याप्त है। थाने के सहायक पुलिस निरिक्षक विशाल खलसे, कर्मचारी विनोद मेश्राम, देवानंद मुनेश्वर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया था।

Created On :   21 Jun 2020 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story