खराबी आने से जंगल में रुक गई ट्रेन, लगभग आधा देरी से निकली

Train stopped in forest due to fault
खराबी आने से जंगल में रुक गई ट्रेन, लगभग आधा देरी से निकली
चंद्रपुर खराबी आने से जंगल में रुक गई ट्रेन, लगभग आधा देरी से निकली

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. वड़सा से चांदा फोर्ट आ रही मेमू ट्रेन मंगलवार की सुबह चांदा फोर्ट से लगभग 4 किमी दूर घने जंगल में इंजन को बिजली आपूर्ति करने वाले तार का इन्शुलेटर निकल जाने की वजह से लगभग 25 मिनट तक रुकी रही। सैकड़ों यात्री पैदल ही चांदा फोर्ट स्टेशन के लिए निकल पड़े।  टेक्निकल टीम ने पहुंचकर सुधार कार्य किया और ट्रेन को चांदा फोर्ट स्टेशन पर लाया गया। इसके चलते जबलपुर इंटरसिटी और अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

Created On :   22 Nov 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story