बारिश के चलते लेट रहीं रेलगाड़ियां, यात्री कर रहे परेशानी का सामना

Trains getting delayed due to heavy raining
बारिश के चलते लेट रहीं रेलगाड़ियां, यात्री कर रहे परेशानी का सामना
नागपुर बारिश के चलते लेट रहीं रेलगाड़ियां, यात्री कर रहे परेशानी का सामना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गत 4 दिन से जारी बारिश के चलते नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियां 2 से 3 घंटे तक विलंब से चलीं। सोमवार को नागपुर आने वाली 12968 जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई न्यू दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, 12626 न्यू दिल्ली-तिरुअनंतपुरम केरला एक्सप्रेस, 12967 चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस, 22354 पटना हमसफर एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल, 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12621 चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 2 से 3 घंटे लेट पहुंची। यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा।

Created On :   12 July 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story