बारिश के चलते लेट रहीं रेलगाड़ियां, यात्री कर रहे परेशानी का सामना

By - Bhaskar Hindi |12 July 2022 11:24 AM IST
नागपुर बारिश के चलते लेट रहीं रेलगाड़ियां, यात्री कर रहे परेशानी का सामना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गत 4 दिन से जारी बारिश के चलते नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियां 2 से 3 घंटे तक विलंब से चलीं। सोमवार को नागपुर आने वाली 12968 जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई न्यू दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, 12626 न्यू दिल्ली-तिरुअनंतपुरम केरला एक्सप्रेस, 12967 चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस, 22354 पटना हमसफर एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल, 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12621 चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 2 से 3 घंटे लेट पहुंची। यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा।
Created On :   12 July 2022 4:49 PM IST
Next Story