गोंदिया से गुजरनेवाली ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द

Trains passing through Gondia canceled for two days
गोंदिया से गुजरनेवाली ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द
यात्रीगण कृपया ध्यान दें गोंदिया से गुजरनेवाली ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ऑटो सिग्नलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य का समावेश है। यह नॉन इंटरलोकिंग कार्य 29 जून को सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक किया जाएगा। जिससे दो दिन के लिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी। जबकि इन्हीं दो दिन की कालावधि में गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल, गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू, कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस, 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 29 जून को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 30 जून तथा 1, 2 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

यह गाड़ियां बीच में ही होगी समाप्त

29 एवं 30 जून को मुंबई से छूटनेवाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी। इसी तरह 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटनेवाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी। 29 एवं 30 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी। जबकि 30 जून एवं 1 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।
 

Created On :   29 Jun 2022 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story