घंटों विलंब से चल रहीं गाड़ियां- यात्री परेशान, करीब 50 ट्रेनें प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों को गाड़ियों के इंतजार में बिताना पड़ा। न तो रेल प्रशासन को गाड़ियों की खबर थी, और न ही मोबाइल एप पर कुछ पता चल रहा था। अधिकृत जानकारी के अनुसार हावड़ा लाइन व दिल्ली लाइन पर काफी घना कोहारा होने से यह गाड़ियां कॉशन पर चलाई गईं, जिसके कारण नागपुर तक आते-आते गाड़ियां 11-11 घंटे लेट हुईं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर यात्री गाड़ियों के इंतजार में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर घूमते रहे। इसका मुख्य कारण गाड़ी आने के पहले तक प्लेटफार्म की जानकारी नहीं मिल रही थी। ट्रेन नंबर 12286 हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 11 घंटे, 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस 9 घंटे, 12406 गोंडवाना एक्सप्रेस 11 घंटे, 22706 हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटे, 22692 राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे, 12616 जीटी एक्सप्रेस 9 घंटे, 20806 एपी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12626 बागमती एक्सप्रेस, 12906 शालीमार-पोरंबंदर एक्सप्रेस 4 घंटा, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 3 घंटा आदि 50 के करीब गाड़ियां विलंब से पहुंचीं।
Created On :   15 Jan 2023 5:18 PM IST