नागपुर स्टेशन पर 15 मिनट रूकने वाली ट्रेनों को मशीनों से किया जाएगा चकाचक

Trains will be clean from high tech machines on Nagpur station
नागपुर स्टेशन पर 15 मिनट रूकने वाली ट्रेनों को मशीनों से किया जाएगा चकाचक
नागपुर स्टेशन पर 15 मिनट रूकने वाली ट्रेनों को मशीनों से किया जाएगा चकाचक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन को क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना में शामिल किया है। ऐसे में अब यहां 15 मिनट या इससे ज्यादा रूकनेवाली ट्रेनों को मशीनों से साफ किया जाएगा। अत्याधुनिक सफाई संसाधनों से मिनटों में ट्रेनों की गंदगी को साफ किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को भी राहत मिलेगी। यह सुविधा स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सुचारू रूप से चलेगी। शनिवार को भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नागपुर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम सोमेश कुमार के शुभहस्ते ‘क्लीन ट्रेन स्टेशन’ योजना का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एडीआरएम त्रिलोक कोठारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एन. के. भंडारी, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता अखिलेश चौबे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस योजना के अंतर्गत नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली तथा जाने वाली मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों की मशीनों सेरा साफ सफ़ाई की जाएगी। जिस ट्रेन का ठहराव नागपुर रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट या उससे अधिक का होगा, ऐसी ट्रेनों को इस योजना मे शामिल किया गया है।

इसमे हायप्रेशर जेट मशीन द्वारा टॉइलेट की सफाई, कम्पार्टमेंट की सफाई, कोच के फ्लोर की सफाई की जाएगी । आरक्षित कोच मे रखे गए डस्टबिन के कचरे का निपटान किया जाएगा। वातानुकूलित कोच के बाहर के ग्लासेस की सफाई तथा कोच के फ्लोर की सफाई भी होगी। आरक्षित डिब्बो में साफ सफ़ाई से संबन्धित शिकायतों का तत्काल हल किया जाएगा, ताकि रेल यात्रियों को डिब्बे मे स्वच्छ वातावरण मिल सके ।

Created On :   24 Aug 2018 10:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story