आदिवासी मजदूर को मिला 7.68 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है अनुमानित कीमत

आदिवासी मजदूर को मिला 7.68 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है अनुमानित कीमत
आदिवासी मजदूर को मिला 7.68 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है अनुमानित कीमत

डिजिटल डेस्क पन्ना । जिले में  एक आदिवासी मजदूर की किस्मत उस समय चमक उठी जब उसे आज सकरिया स्थित चौपरा की हीरा खदान में 7.68 कैरेट जेम क्वालीटी का व्हाइट कलर का शानदार नयाब हीरा मिला। आदिवासी युवक रमेश गोड़ की खुशियो का ठिकाना ही नहीं रहा। हीरा मिलने के बाद रमेश सीधे हीरा लेकर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा । रमेश द्वारा हीरा विभाग के अधिकारियो को हीरा मिलने की जानकारी दी गयी जिसकी गुणवत्ता संबंधी जांच करते हुये हीरा विभाग के अधिकारियों द्वारा हीरे की तौल करायी गयी तथा उसके हीरे को प्राप्त करते हुये कोषालय में जमा करवाया गया। 


तीस लाख से ज्यादा है कीमत
आदिवासी युवक रमेश गोड़ अपने परिवार का जीवन यापन मजदूरी करते हुये कर रहा था और उसके द्वारा 200 रूपये की शुल्क जमा करते हुये सकरिया के चौपरा में हीरा खदान के लिये दिनांक 9 सितम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तके लिये हीरा खदान उत्खनन के लिये हीरा विभाग 8 गुणा 4 मीटर की खदान का पट्टा प्राप्त किया था। आदिवासी मजदूर को मिले हीरे की कीमत जानकारो के अनुसार 30 लाख से भी अधिक की बतायी जा रही है। बहरहाल विभाग द्वारा इसका आंतरिक मूल्य निर्धारित करते हुये हीरे को जमा किया गया है और उसे आगमी नीलामी में बोली के लिये रखा जायेगा और जिस कीमत पर हीरा बिकेगा उससे यह तय होगा कि हीरे से उसे कितने राशि प्राप्त होगी। मजदूर आदिवासी युवक रमेश गोड़ ने बताया कि उसके पास खेती के लिये कोई भी जमीन नही है घर के लोग तथा वह मजदूरी करता रहा है इस हीरे के बिकने के बाद उसे जो राशि प्राप्त होगी वह उससे खेती के लिये जमीन खरीदेगा।
 

Created On :   18 Oct 2019 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story