बीमा के जरिए करोड़पति बनने की तरकीब ने 17 साल के होनहार किशोर को पहुंचा दिया सुधारगृह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांताक्रूज इलाके के एक 17 साल के होनहार विद्यार्थी ने बीमे के जरिए करोड़पति बनने की कोशिश में ऐसा कदम उठा लिया कि पुलिस के शिकंजे में फंस गया। दरअसल युवक ने यूट्यूब पर एक इंश्यूरेंस कंपनी का विज्ञापन देखा जिसमें दावा किया गया था कि अगर किसी पार्सल का बीमा हुआ है और वह सही सलामत तय जगह पर नहीं पहुंचा तो कंपनी 10 गुना मुआवजा देगी। इसके बाद युवक ने सोचा कि यह पैसे कमाने का अच्छा रास्ता है। उसने दो कंप्यूटर प्रोसेसर, मोबाइल, मेमरी डिवाइस समेत 9 लाख 81 हजार 800 रुपए का सामान दिखाते हुए इलेक्ट्रानिक सामान बुक किया। पार्सल बुक कराने के लिए उसने सामान खरीदने का फर्जी बिल बनाया। इसके बाद उसने आईसीआईसीआई लोमबार्ड कंपनी से पार्सल के लिए ऑनलाइन इंश्यूरेंस पॉलिसी खरीदी। पॉलिसी खरीदने के बाद युवक ने यूट्यूब पर ही कुछ वीडियो देखे और पटाखे, फुलझड़ियों, अनार आदि को पार्सल में रखकर उसे बैटरी, मोबाइल से इलेक्ट्रिक सर्कल से कुछ ऐसा जोड़ा कि तय समय पर पार्सल में आग लगा दी जाए। इसके बाद युवक ने दिल्ली का एक फर्जी पता लिखकर पार्सल कुरियर के लिए ब्लूडार्ट कंपनी में बुकिंग कर ली। कंपनी के कर्मचारी ने युवक के सांताक्रूज इलाके में स्थित घर से पार्सल लिया और उसे जोगेश्वरी स्थित कार्यालय में रखा। जहां युवक द्वारा सेट किए गए अलार्म के मुताबिक कुरियर में आग लग गई। मामले की सूचना मिलने के बाद जोगेश्वरी पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान हो गई क्योंकि पार्सल में मोबाइल, सर्किट, पटाखे, फुलझड़ियां, अनार आदि के जले हुए अवशेष मिले। इसके बाद पुलिस पार्सल भेजने वाले 17 वर्षीय युवक के घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। सीनियर इंस्पेक्टर सतीश तावरे ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 27 जुलाई तक बाल सुधारगृह में रखने के निर्देश दिए गए हैं। पकड़े गए युवक ने 12वीं में अच्छे नंबर हासिल करने के बाद हाल ही में मेडिकल में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा दी है। पानीपुरी बेंचने वाले उसके पिता को उम्मीद थी कि बेटा परिवार की किस्मत बदल देगा लेकिन जल्द कमाई के लालच ने पूरे परिवार के लिए मुश्किल खड़ी कर दीं।
Created On :   15 July 2022 9:32 PM IST