शिव विचारों को सबके समक्ष रखने का प्रयास किया- डॉ.खरात

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. छत्रपति शिवाजी महाराज का कार्य अतुलनीय है,आज उनके विचार समाज के सामने रखने की आवश्यकता है। शिवजयंती उत्सव के माध्यम से वास्तविक शिवविचारों को सबके समक्ष रखने का प्रयास किया जाएगा। ऐसा प्रतिपादन बुलढाणा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ डॉ.अशोक खरात ने किया। सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति की ओर से स्थानीय वसंतप्रभा नर्सिंग कॉलेज में १६ जनवरी को आयोजित शिवकालीन शस्त्रपूजन कार्यक्रम के उद्घाटन पर वह बोल रहे थे। सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. शोन चिंचोले, पूर्व अध्यक्ष जयसिंगराजे देशमुख, सागर कालवाघे, सुनील सपकाल, डॉ.विवेक चिंचोले राजेश हेलगे, गणेश निकम, सोहम घाडगे आदि की उपस्थिति रही। डॉ.खरात ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने शस्त्रों का महत्व पहचान कर शस्त्रागार में उन शस्त्रों का समावेश किया। सार्वजनिक उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. शोन चिंचोले ने बताया कि शिवजयंती उत्सव लोकोत्सव के रुप में मनाया जाता है। इसी के चलते विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नागरिकों से शिवजयंती उत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होने का आव्हान भी उन्होंने किया।
कोरोना पश्चात इस वर्ष मनाया जाने वाला शिवजयंती समारोह ऐतिहासिक होगा ऐसा विश्वास पूर्व अध्यक्ष जयसिंगराजे देशमुख ने व्यक्त किया। वसंतप्रभा नर्सिंग कॉलेज में शिवकालीन शस्त्र पूजन किया गया। तलवार, दांडपट्टा, अग्निगोल, भाला, ढाल, बर्ची, कट्यार, बिचवा, खांडा तलवार, मराठा तलवार, वाघनखे आदि शस्त्रों का इस समय पूजन किया गया। इसी के साथ छात्रों ने शस्त्र चलाने का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया।
शिवजयंती उत्सव के लिए वसंतप्रभा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का ढोल पथक प्रॅक्टिस कर रहा है। इस पथक की तैयारी पुणे, मुंबई के ढोल पथक की तुलना में कम नहीं है। ढोल पथक के माध्यम से प्रस्तुत प्रात्यक्षिक ने उपस्थितों का ध्यान केंद्रित किया। प्राचार्य सुनील चव्हाण, भूषण पांडे, अतुल पाटील, सागर अरमाला, परमेश्वर पल्हाड, अनिल अंभोरे, विशाल काले, नयना किटे, पूनम बोरकर, कीर्ति इंगले, गौरी चव्हाण, रश्मि पांडे, रुपाली व्यवहारे, सायली दरमोले आदि ने कार्यक्रम सफलता के लिए प्रयास किया।
Created On :   18 Jan 2023 6:06 PM IST