यूनिवर्सिटी में परेशानी, कोरोना के बीच कैसे लें परीक्षा

Trouble in the university, how to take the exam between Corona
यूनिवर्सिटी में परेशानी, कोरोना के बीच कैसे लें परीक्षा
यूनिवर्सिटी में परेशानी, कोरोना के बीच कैसे लें परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी समेत विदर्भ भर में कोरोना तीव्रता पर है। ऐसे में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने संलग्नित कॉलेजों को आदेश दिए हैं कि वे 5 से 20 मई के बीच पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं लें, लेकिन कॉलेजों की परेशानी यह है कि विद्यार्थी, शिक्षक और स्टाफ में से अनेक कोरोना संक्रमित हैं। लगभग हर परिवार में कोरोना मरीज निकल रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से कैसे तैयार होंगे? इसलिए विविध वर्गों की ओर से यह परीक्षा स्थगित करने की मांग उठ रही है। 

प्राचार्य फोरम ने की थी परीक्षा स्थगित करने की मांग

विश्वविद्यालय प्राचार्य फोरम के सचिव डॉ. आर.जी. टाले ने कहा है कि कोरोना काल में नागपुर विवि ने परीक्षा की जिम्मेदारी कॉलेजों पर डाल दी है। एक ओर जहां विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारियों में से अनेक संक्रमित हैं, तो दूसरी ओर परीक्षा की तारीख नजदीक है। फोरम ने कुछ दिन पूर्व ही विवि से परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। तब कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने ऐसी तैयारी भी दर्शाई थी, लेकिन अब तक परीक्षा स्थगित करने की घोषणा नहीं की गई है, जिससे कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है। विवि सीनेट सदस्य एड. मनमोहन बाजपेयी ने भी कुलगुरु को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। एड. बाजपेयी के अनुसार कोरोना इस कदर फैला है कि विद्यार्थियों, स्टाफ या फिर उनका कोई करीबी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इलाज के लिए ऑक्सीजन, दवा और बेड जुटाने में हर वर्ग को परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में कोई भी परीक्षा की मनोस्थिति में नहीं है। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए आगामी 15 दिन बहुत कठिनाई भरे होंगे।

Created On :   2 May 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story