- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सड़कों पर पड़ी रहती हैं शराब की फूटी...
सड़कों पर पड़ी रहती हैं शराब की फूटी बोतलें
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भले ही, शहर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के सड़कों पर रात्रि के समय गश्त लगाई जा रही हो, फिर भी कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा पुलिस की नजरों से बचकर रात के अंधेरे का लाभ उठाकर सड़कों के किनारे अपनी महफिल सजा रहे हैं। शहर के टी-प्वाइंट से जिलाधिकारी कार्यालय व कारंजा की ओर जानेवाले मार्ग पर जगह-जगह शराब की फूटी बोतलें, डिस्पोजल, पानी पाउच आदि देखे जा सकते है। भीमनगर मैदान के आसपास बड़े पैमाने पर खाली बोतलें देखी जाती हंै। इसी तरह अनेक सड़कों पर शराब की फूटी बोतलों के कारण मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरुरत है। गौरतलब है कि शहर के जयस्तंभ चौक पर पहले टपरियां हुआ करती थी। जहां पर शराबी बैठकर शराब गटकने का काम करते थे। लेकिन अब इन टपरियों को हटा दिए जाने से शराबी रात के समय सुनसान होनेवाली सड़कों की ओर रुख कर रहे हैं। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर सड़कों के किनारे शराबियों द्वारा महफिल सजाई जाती है। बावजूद प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Created On :   26 Oct 2021 8:02 PM IST