विधायक अग्रवाल बोले - मिले कर्जमाफी योजना का लाभ

Troubled farmers - MLA Agarwal said - get the benefit of loan waiver scheme
विधायक अग्रवाल बोले - मिले कर्जमाफी योजना का लाभ
परेशान किसान विधायक अग्रवाल बोले - मिले कर्जमाफी योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया| कई बार अतिवृष्टि और पानी के अभाव में फसल का नुकसान हो जाता है। इसलिए सभी किसानों के फसलों का पंचनामा कर क्षेत्र के किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ मिलना चाहिए, उक्ताशय के िवचार विधायक विनोद अग्रवाल ने व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र के काटी जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत बघोली में 29 लाख रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। इस राशि से शुद्ध पेयजल की समस्या हल होगी। उसी प्रकार अच्छी सड़क, स्वच्छता के लिए घंटा गाड़ी, नाली निर्माण, सामाजिक सभागृह सहित अनेक विकासकार्य किए जाएगे। हाल ही में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मंे विधायक विनोद अग्रवाल बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जो कर्ज दिया है, उसे मैं विकास व सेवा से अदा करुंगा। किसानों की समस्याओं के लिए हर गांव में गोदाम बनेंगे और किसानों को धान बेचनेवाली समस्या से छुटकारा मिलेगा। यह उपक्रम महाराष्ट्र में पहली बार होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरपंच बिसराम पाचे, उपसरपंच चित्रकला चव्हाण, महेश पाचे, विमुस अध्यक्ष नरेंद्र चौरे, कमल डहाट, सुरंेद्र सोनवाने, ज्ञानेश्वरी चौधरी, रामचंद्र भोंडेकर, भुवनलाल टेंभरे, भारती रहांगडाले, राकेश घासले, संगीता पाचे, सुरपति दंदरे, चितुलाल कटरे, मोहरलाल पटले, यशवंत गजभिये, मदन भोंडेकर, हेमराज दंदरे, राजू पाचे, फोगल पाचे, हुलकराम चांदेकर, घनश्याम उइके, केशवराव मात्रे, इंदल मात्रे, लिंबुलाल उइके, रामकिशोर कावरे, गेंदलाल पटले, नरेंद्र मेने, बाबुलाल पटले, नोकलाल रहांगडाले, इंद्रराज पटले, टिकेश पटले आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   21 Oct 2021 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story