ट्रक ने दोपहिया को उड़ाया - एक घायल, कवड़सी फाटा परिसर में हुई दुर्घटना

डिजिटल डेस्क, जवाहरनगर (भंडारा). नागपुर से गोंदिया की तरफ जा रहे दोपहिया को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोपहिया सवार समेत दो लोग जख्मी हो गए। मामला 21 फरवरी को सामने आया है। जिले के माली ग्राम निवासी प्रथम ओमप्रकाश क्षीरसागर (20) मंगलवार 21 फरवरी को अपने गांव जा रहे थे। भंडारा के करीब कवड़सी फाटा परिसर में उसकी दोपहिया क्रमांक एमएच 36 डीक्यू 3865 को अज्ञात ट्रक ने टक्कर दी। जिससे उसकी दोपहिया सामने से आ रही स्कूटी पर टकराई। दोपहिया चालक के साथ ही स्कूटी पर सवार व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। शिकायतकर्ता प्रथम ओमप्रकाश क्षीरसागर (20) की शिकायत पर जवाहरनगर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 40/2023 धारा 279, 337, 338 भादंवि उपधारा 184 मोवाका ते तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसटी बस को ट्रक ने मारी टक्कर
उधर रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत फरियादी गोरेगांव निवासी एसटी बस चालक हेमराज दूलीचंद पटले (47) यह 21 फरवरी को 6.45 बजे के दौरान एसटी बस क्र. एमएच-40/एन-9573 रावणवाड़ी से कामठा की ओर लेकर जा रहा था। इसी दौरान परसवाड़ा फाटे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्र. सीजी-04/एमबी-1887 के चालक ने अपना वाहन तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एसटी बस को टक्कर मार दी। जिससे बस का 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 427 एवं मोवाका की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार गवरे कर रहे है।
Created On :   23 Feb 2023 8:07 PM IST