- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग -...
शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग - ड्राइवर कंडक्टर बचे बाल बाल
डिजिटल डेस्क सिवनी । राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर हैदराबाद के गुड़ीवाड़ा से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग एंजिन की तरफ से होते हुए जाकर पूरे ट्रक में लग गई। देखते ही देखते ट्रक बुरी तरह आग की चपेट में आ गया। ट्रक चालक इरशाद की माने तो ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी । किसी तरह कंडक्टर और ड्राइवर जान बचाकर ट्रक से कूद गए। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ।लेकिन लाखों रुपए की मछली जलकर खाक हो गयी । घटना की जानकारी मिलने के बाद छपारा पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा जहां झाडिय़ों के पत्तों से स्थानीय ग्रामीणों के साथ आग को काबू करने में जुट गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ पी लखनादौन भी मौके पर पहुंच गये। उसी समय सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन भी लखनादौन से सिवनी जा रहे थे वह भी पहुंचे और घटनास्थल पर रुककर अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल दमकल जल्दी भेजने के लिए कहा। एसआई एचएस टैमरे ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण और दमकल वाहन की मदद से आग को काबू कर लिया गया है घटनास्थल से ट्रक को हटाकर अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा है साथ ही ट्रक मालिक को भी घटना की सूचना दे दी गई हैं।
Created On :   9 Jun 2020 3:47 PM IST