35 भैंसों को ले जा रहा ट्रक ज़ब्त, 4 गिरफ्तार
![<![CDATA[Truck seized with 35 buffaloes]]> <![CDATA[Truck seized with 35 buffaloes]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/truck-seized-with-35-buffalows-993_730X365.jpg)
टीम डिजिटल, छिंदवाड़ा. पुलिस ने शुक्रवार रात यहाँ के हर्रई थाना क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर उसमें बंधी करीब 35 से अधिक भैंस को जब्त किया और चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया है.
नाईट गश्त के दौरान रास्ते में एक ट्रक गुजरता हुआ दिखाई दिया. जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए ट्रक को नही रोका. जिसका पीछा करते हुए ट्रक को आगे जाकर रोका गया. इस बीच जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस ने पाया कि ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2973 में अवैध रूप से भैंस बंधी हुई थी. जिसे अवैध रूप से छिंदवाड़ा से आगरा की ओर ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने ट्रक में सवार आरोपी वाहन चालक बोबी बाथम, सिंकदर, सलीम और हकीम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु कु्ररता अधिनियम का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी.
Created On :   27 May 2017 1:32 PM IST