मरम्मत कर रहे चालक और क्लीनर को ट्रक ने रौंदा, दोनों ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. सड़क किनारे ट्रक का टायर बदल रहे ट्रक चालक और क्लीनर को दूसरे ट्रक ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। मृतकों के नाम चालक जगदीशप्रसाद रामकिशन सोंनदिया (34) निवासी साराजडोल,जिला शिवणी मध्यप्रदेश, वाहक अजय रामकिशोर यादव निवासी डबकिया पो. पराशिया जिला शिवणी मध्यप्रदेश बताए जाते हैं। घटना उस समय हुई जब यवतमाल तहसील के हिवरी गांव के पास इस ट्रक का टायर फट गया था। दोनों ट्रक का टायर बदल रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की मध्यरात्रि के बाद यह ट्रक इस राष्ट्रीय महामार्ग बुटीबोरी तुलजापुर से जा रहा था। उस समय हिवरी के पास ट्रक नंबर एमएच 40 बीजी 9733 का टायर फूट गया। इससे इस टायर को हटाकर स्टेपनी लगाने के लिए दोनों चालक और क्लीनर प्रयास कर रहे थे। उसी समय अन्य ट्रक एमएच 03 एबी 6289 ने इन दोनों को रौंद दिया। इससे चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा वाहक अजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे यवतमाल जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद यवतमाल ग्रामीण थानेदार किशोर जुनघरे, पुलिसकर्मी सुधाकर गदई ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की है। टक्कर मारनेवाले ट्रक का चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। इन दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Created On :   20 July 2022 7:47 PM IST