पच्चीस वर्षीय सुदीप बने जनपद सदस्य

Twenty-five year old Sudeep became district member
पच्चीस वर्षीय सुदीप बने जनपद सदस्य
पन्ना पच्चीस वर्षीय सुदीप बने जनपद सदस्य

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए है। जिसमें २५ वर्षीय सुदीप जसवंतपुरा जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक १९ से निर्वाचित हुए। उन्होने अपने निकट प्रतिद्ववंदी को ६९४ मतों से पराजित किया। श्री सुदीप पूर्व में छात्र राजनीति से जुड़े हुए थे। श्री सुदीप के निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों एवं युवाओं में खुशी लहर थी तथा व्यक्तियों जीत की बधाई दी। 

Created On :   26 July 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story