ढाई टन मैंगनीज के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पेंगोलिन की तस्करी करते तीन पकड़ाए

Two accused arrested with two and a half tons of manganese
ढाई टन मैंगनीज के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पेंगोलिन की तस्करी करते तीन पकड़ाए
ढाई टन मैंगनीज के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पेंगोलिन की तस्करी करते तीन पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सावनेर के खापा-पारशिवनी रोड पर एक पिकअप से चोरी का मैग्नीज ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया। पारशिवनी- खापा हाईवे पर किरणापुर गांव के पास शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि में कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (क्रमांक एमएच, सीक्यू- 2498) में तकरीबन ढाई टन मैंगनीज (कीमत 25 हजार रुपए) बताई जा रही है। आरोपी फारूक रशीद तुरक (42) व रियाज अयूब पठाण (40) दोनों निवासी साईं लेे-आउट ने माल चुराकर ले जाने की बात कबूल की। संबंधित दस्तावेज के बारे में वे सही जानकारी नहीं दे पाए। वाहन सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए का माल बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 309, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। पीआई सुरेश मट्टामी केलवद के थानेदार हंै। उन्होंने दो दिन के लिए खापा का चार्ज लिया था। उनकी अगुवाई में कार्रवाई की गई। आगे की जांच खापा के पीएसआई गणेश झांबरे कर रहे हैं
 

दो  मटका अड्डों पर छापा, 8 गिरफ्तार


उधर कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर चल रहे मटका अड्डों पर अपराध शाखा पुलिस की यूनिट-4 के दस्ते ने शनिवार को छापा मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह  अड्डे गंगाबाई घाट मार्ग पर शिवाजी नगर गेट के पास अमित किराना स्टोर्स के सामने और ए-टू-जेड मोबाइल दुकान के सामने चलाए जा रहे थे। यूनिट-4 को गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली छापामार कार्रवाई शिवाजीनगर गेट के पास की गई। यहां पुलिस ने अमित वसंतराव दक्षिणे (43), व्यंकटेश नगर, शैलेश हेमराज भोयर (29), तेलीपुरा सिरसपेठ, धरमदास लक्ष्मणराव कारेमोरे (56), पारडी, प्रशांत मुरलीधर समर्थ (39), शिवाजी नगर और अविनाश देवीदास करूडकर (22), कुही मांढल निवासी को धरदबोचा। सभी आरोपी ग्राहकों से पैसे लेकर मटका की खायवाली कर रहे थे। पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में आरोपी नागोबा पंजाबराव रंगारी (48), शिवाजी नगर, राजेंद्र अशोक होले (33), भूतेश्वर नगर और मंगेश चंद्रकांत डांगे (48), किला रोड, महल निवासी को गिरफ्तार किया। दस्ते ने दोनों अड्डों से करीब 98 हजार 340 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम,  सहायक निरीक्षक किरण चौगले, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम मोहेकर, सहायक उपनिरीक्षक रमेश उमाठे, नागोराव इंगले, हवलदार कृपाशंकर शुक्ला, अजयसिंह बघेल, देवेंद्र चव्हाण, सिपाही सचिन तुमसरे, नितीन आकोते, दीपक झाडे ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

गोवा जाते ही घर से गहने व दस्तावेज चोरी

वहीं जरीपटका क्षेत्र में अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित करीब 1 लाख 49 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना के समय मकान मालिक परिवार के साथ गोवा घूमने गए थे। घर में वापस आने के बाद चोरी की बात पता चली तब उन्होंने जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चॉक्स कॉलोनी प्लाॅट नंबर 215 कामठी रोड लाल गोदाम के पास रहने वाले कृष्णापद महानंद दास गत 1 फरवरी को मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ गोवा घूमने गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उनके बेडरूम में रखी अलमारी से चोर ने सोने के गहने व दस्तावेज चुराकर फरार हो गया। 8 फरवरी को गोवा से घूमकर परिवार के साथ घर लौटने पर दास को घर में चोरी होने की बात पता चली, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने कृष्णापद दास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेंगाेलिन की तस्करी करते तीन लोग पकड़े

पेंगाेलिन की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्मी स्टाइल में धरदबोचा। दो आरोपी भागने में सफल हो गए। कार्रवाई शनिवार की दोपहर में पाटणसावंगी-खापा रोड पर की गई। आरोपियों के कब्जे से एक पेंगोलिन जब्त किया गया। पश्चात पेंगोलिन को मेडिकल चेकअप के बाद ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया जाएगा। कार्रवाई ब्यूरो इंस्पेक्टर आदी मलाई, संदीप येवले, मानद वन्यजीव रक्षक कुंदन हाथे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनीत अरोरा, प्रवीण नाईक, आशीष महल्ले, समीर नेवारे आदि ने की। केंचुआ, दो मुंही सांप आदि की तस्करी की बात हर किसी ने सुनी है, लेकिन पेंगाेलिन की तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है। ब्यूरो को जानकारी मिली कि, खापा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत खापा रोड पर पेंगाेलिन बेचने का प्रयास किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर आरोपी संजय लहानुजी गजभिये, माणिक शालिक राम बेटे, मुन्ना बुद्ध बेटे को पेंगाेलिन को बेचते हुए पाया। टीम को देखते ही दोनों आरोपी मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़े हुए, तीन आरोपियों को गाड़ी से भागते समय टीम ने पीछा कर उन्हें फिल्मी स्टाइल में गाड़ी सहित धरदबोच। आरोपियों से एक पिकअप वैन भी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों से कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। 
 

रिश्वत प्रकरण : आरटीओ इंस्पेक्टर दो दिन रिमांड में

उधर रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए प्रादेशिक परिवहन विभाग नागपुर शहर के आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश पोलानी (57) को एसीबी ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। नरेश पोलानी को एसीबी  ने इंदौर के एक ट्रैवल्स कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इस अधिकारी पर आरोप है कि उसने ट्रैवल्स कारोबारी की 5 बसों को शहर के अंदर बेधड़क आने देने के बदले में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रकम अधिक होने के कारण कारोबारी ने उसे 60 हजार रुपए तक देने की तैयारी दर्शाई, लेकिन बाद में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) के कार्यालय में शिकायत की। एसीबी की अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। उपअधीक्षक संदीप जगताप ने शिकायत के बारे में गोपनीय तरीके से जांच-पड़ताल की। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना तैयार की गई और नरेश पोलानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

चोर को मिली 5 माह 20 दिन की सजा

प्रथमश्रेणी न्यायदंडाधिकारी ने चोरी के प्रयास प्रकरण की सुनवाई की। इस दौरान आरोपी सोनू पांडे का आरोप सिद्ध होने पर उसे 5 माह 20 दिन की सजा सुनाई गई। आरोपी ने एक मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से राशि उड़ाने का प्रयास किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश) निवासी आरोपी सोनू शिवशंकर पांडे (30) ने सीताबर्डी क्षेत्र में एक मंदिर की दानपेटी तोड़कर राशि चुराने का प्रयास किया था। इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी सोनू पांडे के खिलाफ धारा 380, 457, 511 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर उसे प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी ए.एन. चव्हाण के समक्ष पेश किया। मामले की जांच सिपाही प्रफुल ने पूरी कर उसके बारे में दोषारोपण पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय में पैरवी अधिकारी पुलिस हवलदार हरिभाऊ बांते, सिपाही कामिनी ने सहयाेग किया।

आंखों के ऑपरेशन के लिए आए वृद्ध की मौत

डागा अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए अायोजित शिविर में गए एक 60 वर्षीय वृद्ध की चक्कर आने से मौत हो गई। मृतक का नाम नरेंद्र उर्फ बंडू विठोबाजी रेवतकर नरखेड निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नरखेड़ निवासी नरेंद्र उर्फ बंडू रेवतकर को मोतियाबिंद हो गया था। वह डागा अस्पताल में शुक्रवार को अायोजित ऑपरेशन शिविर में आए थे। कतार में लगे रहने के दौरान उन्हें चक्कर आयी और बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए डागा अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

Created On :   9 Feb 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story