शॉर्टसर्किट से लगी आग से ढ़ाई एकड़ का गेहूं जलकर खाक

Two and a half acres of wheat burnt to ashes due to short circuit fire
शॉर्टसर्किट से लगी आग से ढ़ाई एकड़ का गेहूं जलकर खाक
चिखली शॉर्टसर्किट से लगी आग से ढ़ाई एकड़ का गेहूं जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, चिखली। तहसील के ग्राम चंदनपुर निवासी अल्पभूधारक किसान मोतीसिंह नारायण इंगले के गुट नंबर १५२ के खेत मेें रखे ढ़ाई एकड गेहूं की सुडी समेत अन्य साहित्य शार्टसर्किट से लगी आग मेें जलकर खाक हुआ। इस से किसान का डेढ़ लाख रूपये का नुकसान होने का प्राथमिक अंदाज है। यह घटना २४ मार्च की रात साढ़े आठ बजे घटी। बता दे कि, मोतीसिंह नारायण इंगले की ढ़ाई एकड़ खेती हैं। उन्होंने पूरे ढाई एकड़ में गेहूं की बुवाई की थी। उनके खेत के उपर से विद्युत वाहिनी गई हुई है। दरम्यान, शुक्रवार की रात विद्युत वाहिनी में शॉर्ट सर्किट होकर गेहूं की सुडी को आग लगी। इस आग से गेहूं की सुडी समेत तीन ताड़पत्री अंदाजन मूल्य ६ हजार रुपए, पीयूसी पाइप २८ से ३० नग अंदाजन मूल्य १८ से २० हजार रुपए, जले हुए ४० से ४५ क्विंटल गेहूं अंदाजन मूल्य १ लाख १२ हजार रुपए एेसा कूल १ लाख २६ हजार रूपयों का नुकसान हुआ। दरम्यान अंढेरा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी, सरपंच, विवादमुक्ति अध्यक्ष, पोलिस पाटील, पूर्व सरपंच आदि ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का अवलोकन किया।

Created On :   26 March 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story