- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- रेल की बोगियों से यात्रियों के...
रेल की बोगियों से यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले दो गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रेलवे पुलिस कार्यक्षेत्र अंतर्गत गोंदिया-बल्लारशाह चंद्रपुर मेमो रेलवे पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में बैठे यात्रियों के मोबाइल चुराकर भागे दो चोरों को रेलवे अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने की जानकारी रविवार, 27 मार्च को सामने आयी है। मामले में लिप्त चोर नाबालिग बताए गए हैं। पुलिस ने यात्रियों के चुराए मोबाइल को जब्त किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोंदिया रेलवे स्टेशन से बल्लारशाह-चंद्रपुर दौड़ती मेमो पैसेंजर रेल की बोगी की खिड़की के पास बैठे यात्रियों के मोबाइल अर्जुनी से गोंदिया सफर के दौरान चोरों द्वारा चुराए जाने की घटना 20 मार्च को सामने आयी थी। गुप्त जानकारी के आधार पर रेलवे अपराध शाखा पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा। इस मामले में गोरेगांव तहसील के ग्राम म्हसगांव निवासी तथा गणखैरा दुर्गाचौक निवासी दोनों नाबालिग चोरों ने यात्रियों के मोबाइल चुराए जाने की बात कबूली है। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक एम.राज.कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, नागपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में रेलवे अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विकास कानपिल्लेवार, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, पुलिस निरीक्षक रविकांत इंगले, पुलिस सिपाही चंद्रशेखर मदनकर ने अंजाम दिया है।
Created On :   28 March 2022 7:09 PM IST