नगर परिषद कार्यालय में तोड़फोड मामले में दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पार्किंग को लेकर सौंपे गए ज्ञापन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से गत 13 फरवरी को वाशिम नगर परिषद कार्यालय में शीशा तोड़कर शासकीय कार्य में बाधा ड़ाली गई थी । इस मामले में प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । मंगलवार को फरियादी वाशिम नगर परिषद के लेखाधिकारी अमोल अशोक कुमावत ने वाशिम शहर पुलिस स्टेशन मंे रिपोर्ट दर्ज कराई की 28 दिसम्बर 2022 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से स्थानीय पाटणी चौक में पार्किंग को लेकर मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर नगर परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से 13 फरवरी 2023 काे दोपहर 4.45 से 5.00 बजे के आसपास आरोपी उमेश सुधाकर टोलमारे और तुषार सुभाष पट्टेबहादुर, दोनों निवासी वाशिम हाथ में लकड़ी का डन्ड़ा लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और केशियर के कक्ष में शीशे पर डन्ड़े से ज़ोरदार प्रहार कर शीशा तोड़कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया । साथही दहशत निर्माण कर शासकीय कार्य में बाधा निर्माण की ।
इस फरियाद पर पुलिस ने मनसे कार्यकर्ता उमेश टोलमारे व मनसे यातायात शहराध्यक्ष तुषार सुभाष पट्टेबहादुर के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 427, सहधारा 7, फौजदारी संशोधित कानून की धारा 3, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान कानून के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर वि. न्यायालय ने दोनों को 17 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है । इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में वाशिम शह पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है ।
Created On :   17 Feb 2023 6:10 PM IST