कच्ची शराब की ढुलाई करते दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, आर्वी. अमरावती जिले से शहर में अवैध रूप से हाथभट्ठी की शराब ढुलाई करनेवाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दोपहिया व शराब समेत कुल 44 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई आर्वी पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह की। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरावती जिले के छिदवाड़ी गांव से दो युवक दोपहिया से शराब ला रहे हैं। इस पर पुलिस ने अमरावती मार्ग के मोहन होटल के सामने नाकाबंदी की थी। दरम्यान रोशन जाधव (25), विलास काले (32) दोनों दोपहिया से शराब ले जाते पकड़े गए। उनके पास से 4 हजार 200 रुपए की शराब व 40 हजार रुपए मूल्य की एमएच 27 आर 2151 क्रमांक की दोपहिया समेत कुल 44 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंके, थानेदार भानुदास पिदुरकर के निर्देशानुसार अनिल वैद्य, राहुल देशमुख, विलास राठोड, स्वप्निल निकुरे ने की।
Created On :   21 Feb 2023 6:58 PM IST