एक प्रेमी को रास्ते से हटाने दूसरे प्रेमी की ली मदद

Two boyfriend killed man in thane mumbai, arrested
एक प्रेमी को रास्ते से हटाने दूसरे प्रेमी की ली मदद
एक प्रेमी को रास्ते से हटाने दूसरे प्रेमी की ली मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के कासरवडवली इलाके में सुबह की सैर पर निकले 46 वर्षीय रामजी शर्मा को एक कार ने टक्कर मार दी। 18 नवंबर को तुलसी होटल के सामने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर हुई इस घटना को पुलिस हादसा मानकर चल रही थी। लेकिन शर्मा के चचेरे भाई ने पुलिस को एक ऐसी जानकारी दी जिससे पूरे मामले का रुख बदल गया। जांच में साफ हुआ की शर्मा की हत्या कराई गई थी और इसके पीछे उनकी प्रेमिका का हाथ था।   हादसे में बुरी तरह घायल शर्मा ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी प्रेमिका और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या को दिया एक्सीडेंट का रूप:  शर्मा के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया था कि शर्मा के सुमारी यादव (40) नाम की महिला से प्रेम संबंध थे और जिस दौरान हादसा हुआ सुमारी भी अपने पति के साथ उस जगह के आसपास ही सैर कर रही थी। हादसा जिस कार से हुआ था उसका नंबर प्लेट पुलिस के हाथ नहीं लगा। आसपास के सीसीटीवी से बस इतना पता चला कि कार सफेद रंग की थी। इसके बाद जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने सुमारी का कॉल डेटा रिकॉर्ड हासिल किया तो पता चला कि वह जयप्रकाश चव्हाण नाम के शख्स के साथ लगातार संपर्क में रहती थी लेकिन हादसे के बाद चव्हाण फोन बंद कर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उस कार से जुड़ी जानकारी हासिल की तो पता चला कि चव्हाण ने अपनी कार की मरम्मत और रंगरोगन भी कराया है। इसके बाद पुलिस ने चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके भी सुमारी से प्रेम संबंध थे। सुमारी ने चव्हाण को बताया कि उसे शर्मा परेशान कर रहा है। इसी के चलते उसे रास्ते से हटाने के लिए एक्सीडेंट कर उसे खत्म करने की साजिश रची गई। आरोपियों को पता था कि शर्मा रोज सुबह सैर के लिए निकलता था। इसलिए लगातार छह दिन तक चव्हाण कार लेकर सुबह मौके की तलाश में खड़ा रहता था। 18 नवंबर को जैसे ही उसने मौका देखा तेज रफ्तार कार से शर्मा को टक्कर मारकर फरार हो गया। डीसीपी सुनील लोखंडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  
 

Created On :   28 Dec 2017 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story