आपस में टकराई दो बसें, एक की मौके पर ही मौत - 25 घायल

Two buses collided, one died on the spot - 25 injured
आपस में टकराई दो बसें, एक की मौके पर ही मौत - 25 घायल
हादसा आपस में टकराई दो बसें, एक की मौके पर ही मौत - 25 घायल

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले की परली तहसील के गंगाखेड महा मार्ग पर वाड़नों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक की उपचार दौरान मौत हुई, जब्कि 25 यात्री घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। निजी बस ने दूसरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा 28 जुलाई की रात समय 11 बजे हुआ । 29 जुलाई सुबह बस चालक का शव पोस्टमार्ट के बाद परिजन के हावाले किया गया।

जानकारी के अनुसार माऊली बस गंगाखेड से पुणे की ओर जा रही थी। उसी वक्त परली से गंगाखेड की ओर जा रही बस आपस में टकरा गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल दाखिल किया गया। उपचार के दौरान बस चालक हनुमान नामदेव व्हावले, जिसकी उम्र 43 साल बताई जा रही है, उसकी मौत हुई, जब्कि बाकी बस में 25 यात्री घायल हो गए। 

Created On :   29 July 2022 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story